Ad
जैसा की हमने पहले भी देखा है कि WWE में कुछ न कुछ होता रहता है और उसके पीछे कोई भी वाजिब कारण नहीं होता। हमने ट्रिपल एच को उस दिन की रॉ के बाद नहीं देखा है और कंपनी ऐसे चल रही है, जैसे की ओवंस ने खुद से यह टाइटल जीता हो और स्टेफनी भी इस सवाल से बचती नज़र आ रही है। ओवंस के टाइटल जीतने से रेटिंग में फर्क आया और क्या पता यह एंगल ऐसे ही खत्म हो जाए। WWE न्यू एरा में कदम रख चुकी है, लेकिन उसके बुकिंग करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor