एजे स्टाइल्स के पास जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हराने की 5 वजह

16-07-41-a69f3-1509659333-500

इस हफ्ते एजे स्टाइल्स के मैच के बाद जिंदर महल द्वारा उनपर किये हमले के कारण अब मॉडर्न डे महाराजा को अपना WWE चैंपियनशिप स्टाइल्स के खिलाफ बचाना पड़ेगा। इसके पहले स्टाइल्स और रुसेव के बीच सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम स्मैकडाउन में जगह बनाने के लिए मैच होने वाला था लेकिन अब ऐसा लगता है कि स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप जीतकर दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेंगे। पिछले हफ्ते स्टाइल्स ने समीर सिंह को हराया था और इस हफ्ते उन्होंने सुनील सिंह को मात दी जिसके बाद जिंदर महल ने उनपर हमला कर दिया। सर्वाइवर सीरीज के नज़दीक आने पर मैचकार्ड में भी हलचल दिखाई दे रहा है। इसके कई फायदे हैं और हम यहां पर इन्ही का जिक्र करेंगे। ये रहे जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने के एजे स्टाइल्स के लिए 5 वजह:


#5 सही कदम

रैसलमेनिया के बाद जब जिंदर महल WWE चैंपियनशिप के नंबर एक कंटेंडर बने तो कइयों को हैरानी हुई। उससे ज्यादा हैरानी तब हुई जब उन्होंने "द वाइपर" रैंडी ऑर्टन को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक बचाया भी। जब बैरन कॉर्बिन ने अपना ब्रीफ़केस कैश इन किया तब भी महल इसे बचाने में सक्ष्म नहीं थे। लेकिन दुर्भाग्य से जिंदर महल ने सभी बाधाओं को पार किया है और आने वाले स्मैकडाउन शो पर वो ख़िताब के साथ 170 दिन पूरे करेंगे। वहां पर क्या हो जाये कोई नहीं कह सकता। विंस अगर चाहें तो वो स्टाइल्स के खिलाफ जिंदर को जीत दिला सकते हैं। लेकिन यहां पर उल्टी बह रही गंगा को सीधी करने की ज़रूरत है और इसे सीधा करने का तरीका है सबसे काबिल रैसलर के सिर पर शो का सबसे बड़े ताज रखा जाए।

#4 जिंदर महल को टीम स्मैकडाउन में जगह मिले

16-08-58-2890f-1509659872-500

मौजूदा WWE चैंपियन जिंदर महल, इस समय यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन फाइटिंग मशीन लैसनर के सामने जिंदर महल का टिकना मुश्किल है। लैसनर, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर समोआ जो को 6:27 मिनट में तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन को 8:52 मिनट में हरा चुके हैं। समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों जिंदर महल से अच्छे रैसलर हैं और अगर महल, लैसनर के खिलाफ थोड़े समय भी रिंग में टिक गए तो इसमें दोनों मॉन्स्टर की बेइज्जती है। इससे अच्छा है जिंदर महल टीम स्मैकडाउन की तरह से सर्वाइवर सीरीज पर 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में लड़े। सिंगल मैचों की तुलना में जिंदर महल टीम मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टीम में अभी पांचवे रैसलर की जगह बची है और जिंदर महल ले सकते हैं।

#3 एजे स्टाइल्स ही बेहतर चैंपियन हैं

16-09-50-120d4-1509659040-500

स्मैकडाउन लाइव को लैंड ऑफ अपॉरचुनिटी कहा जाता है और जिंदर महल का चैंपियन बनना इसका सबूत है लेकिन स्मैकडाउन लाइव शो को एजे स्टाइल्स ने बनाया है। आज स्मैकडाउन में जिसे भी मौका मिल रहा है उसकी वजह हैं एजे स्टाइल्स। स्टाइल्स ही मिस्टर. स्मैकडाउन हैं और सर्वाइवर सीरीज पर उन्हें स्मैकडाउन की शान के लिए लड़ने उतरना चाहिए। उन्हें एलिमिनेशन मैच की जगज चैंपियन बनाम चैंपियन मैच का हिस्सा बनना चाहिए। स्टाइल्स ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और अब उन्हें इसके कामयाबी का स्वाद भी चखना चाहिए।

#2 महाराजा के आंतक का अंत

16-10-19-0d3aa-1509658835-500

जिंदर महल को चैंपियन के रूप में देखना एक भद्दा मजाक लगता है और रैसलिंग फैंस इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते। ये वही चैंपियनशिप है जिसे ब्रूनो संमार्टिनो ने 2,803 दिनों तक अपने पास रखा था और इसी को बचाने के चक्कर ने विंस मैकमैहन को मोंट्रियल स्क्रू जॉब करना पड़ा। इसी की वजह से हल्क हॉगन, रिक फ्लेयर, द रॉक, स्टोन कोल्ड और जॉन सीना जैसे रैसलर्स ने अपनी पहचान बनाई। भले ही चैंपियन बनने के बाद जिंदर महल की रैसलिंग स्किल में काफी सुधार आया हो, लेकिन फिर भी वो इस समय WWE चैंपियन कहलाने योग्य नहीं हैं और इसलिए उनकी जगह हम सब जिंदर महल को चैंपियन बनते देखना पसंद करेंगे।

#1 एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर, ड्रीम मैच

16-11-09-b4d43-1509658615-500

इस स्लाइड के टाइटल से ही हम सब बेहतरीन मैच का अंदाजा लगा सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज पर जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर को आमने सामने किया गया है। जिंदर महल को यहां तक पहुंचने के लिए रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और एक बार एजे स्टाइल्स को मात देनी पड़ती थी। इसके अलावा जॉन सीना के खिलाफ उनका एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। तो इसका क्या मतलब है जिंदर महल, ब्रॉक लैसनर से लड़ने योग्य हो गए हैं? अगर एजे स्टाइल्स सिंह भाइयों के दखल से बच जाएं, जिंदर महल के खल्लास से बच जाएं और अन्य पंजाबी रैसलर से बच निकले तो सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत पक्की है। एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर एक ड्रीम मैच है। कईयों ने सोचा था कि उन्हें सर्वाइवर सीरीज पर चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में स्टाइल्स बनाम लैसनर मैच देखने नहीं मिलेगा। पीपीवी को बचाना है और उसे सफल करना है तो जिंदर महल की जगह एजे स्टाइल्स को लड़ने उतरना पड़ेगा। लेखक: हंटर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी