#3 एजे स्टाइल्स ही बेहतर चैंपियन हैं
स्मैकडाउन लाइव को लैंड ऑफ अपॉरचुनिटी कहा जाता है और जिंदर महल का चैंपियन बनना इसका सबूत है लेकिन स्मैकडाउन लाइव शो को एजे स्टाइल्स ने बनाया है। आज स्मैकडाउन में जिसे भी मौका मिल रहा है उसकी वजह हैं एजे स्टाइल्स। स्टाइल्स ही मिस्टर. स्मैकडाउन हैं और सर्वाइवर सीरीज पर उन्हें स्मैकडाउन की शान के लिए लड़ने उतरना चाहिए। उन्हें एलिमिनेशन मैच की जगज चैंपियन बनाम चैंपियन मैच का हिस्सा बनना चाहिए। स्टाइल्स ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और अब उन्हें इसके कामयाबी का स्वाद भी चखना चाहिए।
Edited by Staff Editor