#2 महाराजा के आंतक का अंत
Ad
जिंदर महल को चैंपियन के रूप में देखना एक भद्दा मजाक लगता है और रैसलिंग फैंस इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते। ये वही चैंपियनशिप है जिसे ब्रूनो संमार्टिनो ने 2,803 दिनों तक अपने पास रखा था और इसी को बचाने के चक्कर ने विंस मैकमैहन को मोंट्रियल स्क्रू जॉब करना पड़ा। इसी की वजह से हल्क हॉगन, रिक फ्लेयर, द रॉक, स्टोन कोल्ड और जॉन सीना जैसे रैसलर्स ने अपनी पहचान बनाई। भले ही चैंपियन बनने के बाद जिंदर महल की रैसलिंग स्किल में काफी सुधार आया हो, लेकिन फिर भी वो इस समय WWE चैंपियन कहलाने योग्य नहीं हैं और इसलिए उनकी जगह हम सब जिंदर महल को चैंपियन बनते देखना पसंद करेंगे।
Edited by Staff Editor