Smackdown के भंवर में एलिस्टर ब्लैक फंस जाएंगे
Ad

अगर WWE एलिस्टर ब्लैक को अच्छे तरीके से पुश नहीं देती तो जाहिर तौर पर स्मैकडाउन के अन्य बड़े सुपरस्टार्स के बीच फंसे रहने के कारण वो खुद को हां या ना की स्थिति में खड़ा पाएंगे।
ब्लू ब्रांड में केविन ओवेंस, बिग ई, ओटिस, रे मिस्टीरियो और डेनियल ब्रायन के अलावा कुछ गिने-चुने बेबीफेस सुपरस्टार्स मौजूद हैं और हील सुपरस्टार्स की संख्या इससे कहीं अधिक है। उन्होंने हाल ही में हील टर्न लिया है और इतनी जल्दी अब उन्हें बेबीफेस टर्न देने का कोई अर्थ नहीं निकलता। स्थिति साफ है कि स्मैकडाउन के भंवर में वो फंसने वाले हैं।
Edited by Mayank Mehta