2- Royal Rumble मैच में एलेक्सा ब्लिस का सुपरनैचुरल कैरेक्टर फिट नहीं बैठता
एलेक्सा ब्लिस के विमेंस Royal Rumble मैच से जल्दी एलिमिनेट होने का सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि उनका कैरेक्टर इस मैच में फिट नहीं बैठता। आपको बता दें, विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान पहले ही 24/7 चैंपियनशिप, बिली के के स्टोरीलाइन सहित कई दूसरे स्टोरीलाइन को शामिल किया जा चुका था।
वहीं, एलेक्सा ब्लिस ने इस मैच में 27वें एंट्री की थी और इस वक्त WWE के लिए एलेक्सा ब्लिस को उनके सुपरनैचुरल कैरेक्टर में बुक करने से ज्यादा शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर के बीच एंगल बुक करने की जरूरत थी।
1- WWE में रिया रिप्ली के साथ फ्यूड करने के लिए
एलेक्सा ब्लिस के Royal Rumble मैच में एंट्री करने के साथ ही सभी सुपरस्टार्स ने उनपर हमला कर दिया था, हालांकि, यह रिया रिप्ली थी जिन्होंने ब्लिस को मैच से एलिमिनेट किया था। आपको बता दें, द फीन्ड की तरह एलेक्सा ब्लिस भी उनके साथ हुए चीजों को नहीं भूलती हैं।
अगर रिया रिप्ली का मेन रोस्टर डेब्यू होता है तो वह एलेक्सा ब्लिस का टारगेट बन सकती हैं और संभावना है कि इसके बाद रोड टू WrestleMania के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने को मिल सकता है। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रिया, एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरनैचुरल सुपरस्टार का सामना किस प्रकार कर पाती हैं।