WWE समरस्लैम के बिल्ड-अप में यूनिवर्सल चैंपियनशिप में शामिल होना
WWE एक्सट्रीम रूल्स के बाद एलेक्सा ब्लिस नियमित रूप से ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच चल रही यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में नजर आ रही थीं। द फीन्ड केवल इसलिए एलेक्सा को निशाना बना रहे थे क्योंकि वो पहले स्ट्रोमैन की पार्टनर रह चुकी थीं।
लेकिन स्ट्रोमैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि उन्हें एलेक्सा से कोई मतलब नहीं है। बस स्ट्रोमैन की इस बात के बाद ही पूर्व विमेंस चैंपियन द फीन्ड के और भी करीब आती चली गई हैं।
WWE ने उनके करियर को नई दिशा देने का फैसला किया
साल 2016 में एलेक्सा ब्लिस को NXT से WWE की ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था। जहां वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बनीं। कुछ समय बाद रॉ में आने के बाद उन्हें मिलने वाली सफलता में इजाफा ही देखा गया था।
वहीं निकी क्रॉस के साथ टीम बनाने के बाद उनका सबसे बड़ा लक्ष्य विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रही। लेकिन अब WWE ने उन्हें एक नई दिशा में आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि एलेक्सा ही इस कैरेक्टर के लिए सबसे सही सुपरस्टार हैं और शायद ही एलेक्सा ब्लिस से बेहतर तरीके से इस किरदार को निभा पाए।