क्या एंड्राडे NXT में वापसी करने वाले हैं?।
WWE ड्राफ्ट के समाप्त होने के कुछ समय बाद ही एंड्राडे ने एक ट्वीट कर अपने NXT चैंपियनशिप सफर की एक तस्वीर साझा की थी। अब NXT डेवलपमेंट ब्रांड ना होकर कंपनी की तीसरी बड़ी ब्रांड बन चुकी है।
इससे पहले फिन बैलर और शार्लेट भी NXT में जाकर सफलता प्राप्त कर चुके हैं। अगर एंड्राडे भी NXT में जाते हैं तो ये उनकी पदावनति नहीं होगी। उनकी और बैलर की दुश्मनी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकती है।
Edited by Aakanksha