एंड्राडे और शार्लेट WWE में साथ नजर आ सकते हैं
ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि एंड्राडे और शार्लेट एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। कुछ समय पहले एंड्राडे ने ज़ेलिना वेगा को उनकी मैनेजर बनने के लिए धन्यवाद कहा था, लेकिन शार्लेट ने अनोखे अंदाज में इसका जवाब दिया था।
हालांकि शार्लेट ने बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। लेकिन उनके ट्वीट ने इस ओर संकेत जरूर दिए थे कि WWE का ये नया कपल भविष्य में एक टीम के रूप में काम कर सकता है।
Edited by Aakanksha