2- WWE सुपरस्टार द मिज को नए कैरेक्टर में ढालने के लिए
WWE में द मिज का पिछला कुछ समय काफी रोचक रहा है और इस दौरान उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। भले ही, द मिज Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे लेकिन वह 8 दिनों के अंदर ही अपना टाइटल हार गए थे।
अगर मिज WrestleMania 37 में बैड बनी के खिलाफ मैच हार जाएंगे तो यह उनके लिए काफी शर्म की बात होगी। इसके बाद WWE में कुछ मनोरंजक सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं और इसके बाद मिज खुद को नए कैरेक्टर में ढाल सकते हैं।
1- WWE में जॉन मॉरिसन और द मिज को अलग करने के लिए
जॉन मॉरिसन ने साल 2020 में WWE में वापसी करने के बाद से ही द मिज के साथ टीम बना लिया है। इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच लंबा इतिहास रह चुका है और ये दोनों सुपरस्टार्स तीन अलग-अलग मौकों पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप रह चुके हैं।
इन दोनों सुपरस्टार्स को टैग टीम के रूप में काम करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और फैंस मॉरिसन को सिंगल्स स्टार के रूप में कम्पीट करते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि अगर मिज WrestleMania 37 में बैड बनी से हारते हैं तो मॉरिसन, मिज से अलग होते हुए उनके खिलाफ हो सकते हैं।