5 कारण क्यों बतिस्ता WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना डिजर्व करते हैं 

WWE लैजेंड बतिस्ता और साथ में ट्रिपल एच & रैंडी ऑर्टन
WWE लैजेंड बतिस्ता और साथ में ट्रिपल एच & रैंडी ऑर्टन

4- बतिस्ता WWE के प्रति वफादार रहे हैं

बतिस्ता
बतिस्ता

बतिस्ता ने साल 2000 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद मई 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आपको बता दें, दूसरे रेसलिंग स्टार की तरह बतिस्ता ने WWE छोड़ने के बाद किसी दूसरे रेसलिंग प्रमोशन को ज्वाइन नहीं किया।

भले ही, बतिस्ता ने साल 2010 में WWE छोड़ दिया था लेकिन 2013-14 में उनके एक बार फिर वापसी की और साल 2018 में वह ट्रिपल एच के खिलाफ आखिरी फ्यूड में दिखाई दिए थे। आपको बता दें, बतिस्ता ने अप्रैल 2019 में रिटायरमेंट लेने से पहले करीब दो दशकों तक WWE में रेसलिंग करते नजर आए थे इसलिए वह हॉल ऑफ फेम में जगह बनाना डिजर्व करते हैं।

3- बतिस्ता का एवोल्यूशन पर प्रभाव

एवोल्यूशन
एवोल्यूशन

बतिस्ता WWE के लैजेंडरी ग्रुप एवोल्यूशन का हिस्सा हुआ करते थे और इस ग्रुप में उनके अलावा ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन मौजूद थे। इस ग्रुप ने एक समय पर WWE में अपना दबदबा स्थापित किया था और इस पोजिशन पर पहुंचाने बतिस्ता का बहुत बड़ा हाथ रहा था।

बतिस्ता ने इस ग्रुप का सदस्य रहते हुए ट्रिपल एच का काम आसान करने के लिए चैंपियन गोल्डबर्ग पर हमला किया था और वह रिक फ्लेयर के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रहे थे।

Quick Links