WWE Payback: बॉबी लैश्ले के नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

द हर्ट बिजनेस
द हर्ट बिजनेस

अपोलो क्रूज़ खुद को एक अच्छे चैंपियन के रूप में साबित कर चुके थे

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने से पहले अपोलो क्रूज़ को कुछ खास सफलता नहीं मिल पा रही थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने एंड्राडे को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की, सफलता उनके कदम चूमने लगी थी।

मई से अगस्त के बीच क्रूज़ का जीत-हार रिकॉर्ड 9-3 का रहा। ये 3 हार भी उन्हें तब मिली थीं जब उनके प्रतिद्वंदियों ने या तो उनका ध्यान भटकाया या बेईमानी के अन्य तरीके अपनाए थे। चाहे उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा हो लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि चैंपियन के रूप में उन्हें पहले से कहीं अधिक सफलता प्राप्त हुई है।

यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को एक नई शुरुआत की जरूरत है

अपोलो क्रूज़
अपोलो क्रूज़

अपोलो क्रूज़ पिछले 3 महीने से WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने हुए थे। वो चैंपियन के तौर पर सफल भी रहे लेकिन उनके प्रतिद्वंदियों की संख्या सीमित होकर रह गई थी और लगातार रीमैच देखने को मिल रहे थे।

अब बॉबी लैश्ले जैसे बड़े हील सुपरस्टार के चैंपियन बनने से नई स्टोरीलाइंस के विकल्प खुल गए हैं। उनका सामना कीथ ली, रे या डॉमिनिक मिस्टीरियो से भी हो सकता है।

Quick Links