दर्शकों की पसंद और सट्टा बजार को देखकर कहा जा सकता है कि ब्रे वायट रविवार को सट्टोरियों की पसंद रहेंगे। पिछले कुछ सालों में उन्होंने रिंग में अपना दम-खम दिखाया है। रैसलिंग की दुनिया में हर बड़े नाम के साथ ब्रे वायट ने फाइट की है, लेकिन कभी बड़े स्तर पर मैच नहीं जीता।
अंडरटेकर, जॉन सीना, ऑर्टन, एम्ब्रोज और रेंस के साथ ब्रे वायट ने फाइट की है, अब उनके प्रशंसक चाहते हैं कि वो बड़ी जीत हासिल करें। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि बड़ी जीत रविवार को तो नहीं आ रही है। उनका समय जरुर आएगा, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं होगा।
आइये जानते है, वो पांच कारण जिसकी वजह से ब्रे वायट को एलिमिनेशन चैम्बर में चैम्पियनशिप नहीं जीतनी चाहिए।
#5 खिताब के ज्यादा हकदार हैं द मिज
1 / 5
NEXT
Published 11 Feb 2017, 17:04 IST