#4 WWE चैम्पियनशिप के लिए ब्रे वायट अभी तैयार नहीं
मैं जानता हूं कि इससे काफी लोग सहमत नहीं होंगे, लेकिन इस बात से आश्वस्त नहीं हूं कि ब्रे वायट WWE चैम्पियनशिप खिताब के लिए तैयार हैं। ब्रे का व्यक्तित्व करिश्माई है, लेकिन अभी तक एक भी खिताब हासिल नहीं कर पाएं है। मेरे अनुसार उनके लिए इंटरकान्टिनेंटल खिताब पहले जीतना जरुरी है, न कि पहले ही बड़ा खिताब उनके नाम कर दिया जाए। ब्रे का ये खिताब जीतना दर्शकों के लिए थोड़ा ज्यादा हो जाएगा। इसका मतलब हाउस शो के लिए सुर्खियां बटोरना, ज्यादा उत्पाद बेचना और टीवी रेटिंग्स बढ़ाने पर जोर होना चाहिए। ब्रे एक अलग ही तरह के तालाब की मछली है, वो ड्रॉ के लिए तैयार हैं, या सिर्फ एक चर्चित उच्च कार्डर हैं ? दोनों में अंतर है। प्रशंसकों की नजर के बजाए, अगर अर्थशास्त्र की नजर से देखें तो मतलब साफ हो जाएगा।
Edited by Staff Editor