#3 रैसलमेनिया के लिए सुरक्षित रखना चाहिए
Ad
ब्रे का पहला विश्व खिताब एलिमिनेशन चैम्बर से शुरू नहीं होना चाहिए। इससे भी बड़े मंच के लिए थोड़ा इंतजार करने की जरुरत है। अगर, WWE ने थोड़ा सा भी निवेश ब्रे को मेन इवेंट रैसलर बनाने में किया होगा, तो कंपनी सही मौके का इंतजार करेगी। रैसलमेनिया का पीपीवी आम दर्शकों द्वारा ज्यादा देखा जाता है। तो क्यों न ब्रे को ऐसे ही किसी बड़े मंच पर उतारा जाए, जहां वो अपना पहला खिताब जीत सकें। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के साथ रैसलमेनिया में ब्रे का मुकाबला होता है, और वो जीत जाते हैं, तो य़कीन मानिए दुनिया के हर कौने के अखबार की अगले दिन की ये सुर्खियां होंगी। पेशेवर रैसलिंग के दो बड़े नाम का ब्रे वायट के साथ भिड़ंत, इससे भविष्य में उनके कैरियर का ग्राफ सिर्फ ऊपर की तरफ दौड़ेगा।
Edited by Staff Editor