#2 रैसलमेनिया तक रहे सीना का 16वां खिताब
रॉयल रम्बल में जॉन सीना ने आधिकारिक रूप से WWE चैम्पियन के तौर पर रैसलिंग इतिहास में महान दर्जा हासिल कर लिया है। ऐतिहासिक 16वां खिताब आखिर उन्होंने पा ही लिया, जिसका तीन साल से इंतजार किया जा रहा था। इसे, अगर दो हफ्तों में खत्म कर दिया जाए, तो किसी को ये बात पसंद नहीं आएगी, खासकर की प्रशंसकों को। हम चाहते हैं कि ब्रे WWE चैम्पियन बनें, लेकिन उसके लिए उन्हें सीना की विरासत का सम्मान करना होगा। किसी को यूं हीं इतनी जल्दी खिताब दे देना सही नहीं होगा। इस खिताब के लिए बड़ा मंच तैयार होना चाहिए, जहां मुकाबला रोमांचक भी हो और यादगार भी बन जाए। तो फिर क्यों न रैसलिंग के दो बड़े नामों को रैसलमेनिया में फाइट के लिए उतारा जाए? पहले ऑर्टन और सीना की दुश्मनी को लेकर रैसलमेनिया में एक फाइट कराई जाए, उसके बाद वायट ये खिताब अपने नाम कर लें। इस खिताबी जंग में उतरे सभी योद्धाओं के लिए तर्कसंगत बात होगी।