#3 नो गिफ्ट ऑफ़ गैब
ब्रॉक लेस्नर में रेसलिंग की सारी खूबियाँ हैं, लेकिन उनकी एक सबसे बड़ी कमजोरी है, जो प्रोफेशनल रेसलिंग में नहीं होनी चाहिए। वह है माइक्रोफोन पर उनकी बोलने की क्षमता। वह अक्सर अपने विपक्षी से बराबर बहस नहीं कर पाते हैं। इसी कमी की भरपाई करने के लिए लेस्नर हमेशा मेनेजर पॉल हेमन के साथ नजर आते हैं। लेकिन ये एक बार फिर ये लिमिट उन्हें स्टोरी में फिट नहीं बैठने देती है। वह हेमन से अलग नहीं किए जा सकते हैं। हेमन उनके माइक क्षमता को अक्सर पूरा करते हुए दिखाई देते हैं। लेस्नर हमेशा एक उतरे हुए चेहरे के साथ आते हैं। ये बहुत बड़ी डील नहीं है। लेकिन लेस्नर के लिए रोस्टर की स्टोरी में काम करने के लिए जरूरी है।
Edited by Staff Editor