#4 मूव्स की कमी
साल 2014 में जब समरस्लैम में लेस्नर ने जॉन सीना को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हराया था। तो उन्होंने सीना को जर्मन सप्लेक्स के जरिये रिंग में चरों ओर खूब नचाया था। ये देखना वाकई प्रभावशाली था। वह उन्हें बार-बार जर्मन सुप्लेक्स से रिंग में उछाल रहे थे। बीते दो सालों से अगर देखें तो सामान्य रूप से लेस्नर लगातार यही मूव दोहराते रहे हैं। यहाँ तक की रेसलमेनिया-32 में डीन एम्ब्रोज के साथ स्ट्रीट फाइट में भी उन्होंने इन्हीं मूव्स का इस्तेमाल किया था। साफ़ तौर पर अगर कहें उनके इस मूव में लोगों के लिए मनोरंजन के लिए बस एक ही चीज दिखती है कि एक 300 पौंड का मोंस्टर 220 पौंड वाले को लगातार अपने सर के बराबर उठा ले रहा है। लेकिन रेसलिंग के फैन अपने स्टार रेसलरों से रेसलिंग के अन्य मूव्स भी देखना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor