#5 बोरिंग बुकिंग
पहली और जरूरी बात, लेस्नर वास्तविकता में हर मुकाबले जीतते हैं। तकरीबन हर मुकाबले में वह WWE के सुपरस्टारों में सबसे ताकतवर माने जाते हैं। जिससे उनके विपक्षी रेसलर उनके मुकाबले में उनसे बहुत छोटे लगते हैं। इस वजह से लेस्नर के लिए सीमित स्टोरीलाइन ही बन पाती है। जब उनका मुकाबला होता है, तो हमें आईडिया लग जाता है कि वह इसे जीत जायेंगे। फिर ऐसे मुकाबले बोरिंग हो जाते हैं। हालाँकि फ़ास्टलेन वह तब हारे थे, जब रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने मिलकर उनसे मुकाबला किया था। लेकिन लेस्नर ने एक भी सिंगल मुकाबले नहीं हारे हैं। लेखक-जेरेमी, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor