इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। रिंग में उनकी उपस्थिति एक चैंपियन की तरह होती है जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि कंपनी में इस समय उन्हें किसी भी टाइटल की जरुरत नहीं है। ऐसी अफवाहें है कि भविष्य में लैसनर UFC में जाने के लिए WWE में ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे।
हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा देनी चाहिए। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होगा, और यहां लैसनर से टाइटल छीनने का अच्छा मौका है। हमारे पास 5 ऐसे कारण है जो यह साबित करते हैं कि लैसनर को टाइटल गंवा देना चाहिए।
लैसनर प्रोमोज़ नहीं करते
1 / 5
NEXT
Published 18 Apr 2018, 14:11 IST