5 कारण जो ये बताते हैं कि ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा देनी चाहिए

Paul Hey

इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। रिंग में उनकी उपस्थिति एक चैंपियन की तरह होती है जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि कंपनी में इस समय उन्हें किसी भी टाइटल की जरुरत नहीं है। ऐसी अफवाहें है कि भविष्य में लैसनर UFC में जाने के लिए WWE में ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा देनी चाहिए। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होगा, और यहां लैसनर से टाइटल छीनने का अच्छा मौका है। हमारे पास 5 ऐसे कारण है जो यह साबित करते हैं कि लैसनर को टाइटल गंवा देना चाहिए।

Ad

लैसनर प्रोमोज़ नहीं करते

ब्रॉक लैसनर के प्रोमो करने की बजाय पॉल हेमन उनके लिए सारी बातें करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि हेमन की प्रोमो स्किल काफी शानदार है, लेकिन एक चैंपियन को कम से कम खुद बोलना तो चाहिए। ऐसा लगता है कि लैसनर को अपने प्रतिद्वंदी से बातचीत करना पंसद नहीं है। जुलाई 2017 में लैसनर को समोआ जो के साथ एक प्रोमो करते देखा गया था, इस प्रोमो के दौरान वह अपने प्रतिद्वंदी के साथ शामिल लग रहे थे लेकिन ज्यादातर हिस्से में वह बोल नहीं रहे थे। ऐस नहीं है कि लैसनर माइक पर बेकार है लेकिन फिर भी इससे कतराते हैं।

दूसरे सुपरस्टार्स की मदद करने के लिए

The Ge
Ad

साल 2013 में रैसलमेनिया 29 पर ट्रिपल एच से हारने के बाद ब्रॉक लैसनर केवल एक बार 2016 में समरस्लैम पर गोल्डबर्ग से हारे है। इसके बाद वह एक भी मुकाबले में नहीं हारे। हमारे ख्याल से रोस्टर पर रोमन रेंस, समोआ जो, ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार हैं जो लैसनर पर जीत हासिल कर सकते हैं। ऐसे में WWE को इसपर जरुर विचार करना चाहिए।

लैसनर पार्ट टाइमर हैं

Les
Ad

वर्तमान समय में WWE में कई पार्ट टाइम सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने WWE के टॉप टाइटल को हाासिल किया। हालांकि WWE को पार्ट टाइम सुपरस्टार्स के ऊपर से ध्यान हटाकर फुल टाइमर पर लगाना चाहिए। इस समय WWE को फुल टाइमर टैलेंट की जरुरत है और यही सही समय है कि एक फुल टाइमर सुपरस्टार को लैसनर के खिलाफ जीत दिलाकर आगे बढ़ाना चाहिए।

टाइटल का महत्व कम होता जा रहा है

Lesnar
Ad

लैसनर रैसलमेनिया 33 के बाद से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। रैसलमेनिया 34 तक आते-आते उन्होंने कई बार टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। रैसलमेनिया 34 पर भी वह टाइटल बचाने में कामयाब हो गए। हमारे ख्याल से एक पार्ट टाइमर रैसलर के पास लंबे समय तक टाइटल होने से उसकी महत्ता कम हो रही है। एक पार्ट टाइमर की जगह फुल टाइमर सुपरस्टार को इस टाइटल का हकदार होना चाहिए।

लैसनर को टाइटल की जरूरत नहीं

Lesnar e
Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि लैसनर एक चैंपियन है, लेकिन उन्हें यह साबित करने के लिए बेल्ट की जरुरत नहीं है। वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बिना भी शानदार मैच दे सकते हैं। वर्तमान में लैसनर ने रॉ का नंबर एक टाइटल अपने पास रखा है, लेकिन वास्तव में उन्हें इस टाइटल की जरूरत नहीं है क्योंकि वह दुनिया के सबसे शानदार रैसलर है जो बिना टाइटल के भी कंपनी में हिट रह सकते हैं। लेखक: डेन बैच, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications