फैंस को गलत संदेश जाना
रॉ के एक सेगमेंट के दौरान हमने लैसनर के एक यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में दो टाइटल फिउड देखी। लैसनर का गोल्डबर्ग के साथ कोई भी रीमैच होने का तथ्य नहीं था और लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हैमन रोमन रेंस के सेट होने के लिए तैयार दिख रहे थे, जिन्होंने रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को पराजित किया है। इसके अलावा हमने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बिना किसी वज़ह के रोमन रेंस के खिलाफ फोकस करते देखा। समस्या यह है कि फैंस WWE की प्रवृत्तियां जानते हैं। अगर लैसनर स्ट्रोमैन का सामना जून में एक्सट्रीम रुल्स या फिर बैड ब्लड में करते हैं तो ऐसा लगता है कि उनके इन इवेंट पर बेल्ट छोड़ने की संभावना कम है। लैसनर अगर स्ट्रोमैन का सामन समरस्लैम से पहले करते हैं तो फैंस को कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह यूनिवर्लस चैंपियनशिप को लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिखाना चाहते है।