विंस मैकमैहन ने स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट पर कहा था कि, "सिजेरो दर्शकों में उतने लोकप्रिय नहीं है और ना ही हो पाएंगे।" क्योंकि उनकी बातों में दम नहीं है। वैसे ये मुश्किल है क्योंकि इंग्लिश उनकी भाषा नहीं है। आंद्रे द जाइंट की ओर देखिए, वो कभी कुछ नहीं बोला करते थे लेकिन फिर भी वो रैसलिंग के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं। लेकिन उनमें वो बात थी, जिससे वो दर्शकों को एक साथ जोड़ लेते थे। सिजेरो में इस चीज़ की कमी है। केवल बातों से नहीं, उनमें औरा और करिज़्मा भी होना चाहिए। उनमें वो बात थी है कि नहीं जिसके बलबूते वो दुनिया भर के दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर सकें। रैसलर्स जिनके पास सिजेरो से आधी काबिलियत है, उनके पास उनसे तीन गुना ज्यादा करिज़्मा है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है हल्क हॉगन।
Edited by Staff Editor