एक अच्छे रैसलर और एक अच्छे WWE सुपरस्टार में अंतर होता है। आप भले ही एक काबिल टेक्निकल रैसलर हों, लेकिन अगर आप स्टोरी नहीं कह पाते तो WWE में आपका कोई काम नहीं है। मुझे याद नहीं आखिरी बार जब मैंने सिजेरो का कोई सांसे थामनेवाला प्रदर्शन देखा हो। यूरोपियन अपरकट और कुछ स्विंग इतनी प्रभावशाली भी नहीं है और ना ही उन्हें देखने में कुछ खास महसूस होता है। मैं ये मानता हूँ की सिजेरो में भरपूर काबिलियत है लेकिन उनकी रैसलिंग नेविल या कोफ़ी किंग्स्टन की तरह उम्दा नहीं है। भले ही WWE ने उनके पंख काट दिये हों, लेकिन दूसरे रैसलर्स की तरह वो क्यों नहीं उड़ पाएं?
Edited by Staff Editor