सच बात ये है कि WWE ने सिजेरो को अपना नाम बनाने के कई मौके दिए थे। एक पे पर व्यू के बाद दूसरे पे पर व्यू तक लाखों दर्शकों के सामने सिजेरो के पास अपना बनाने का मौका था। ज़रा सोचिए, सिजेरो रॉ पर करीब चार साल से हैं। रॉ एरीना, टीवी और इंटरनेट के माध्यम से लाखों लोग देखते हैं। पे पर व्यू के लिए इसकी संख्या और बढ़ जाती है। पिछले चार साल से सिजेरो हर पे पर व्यू पर रहे हैं। फिर भी उन्हें मौकों की कमी है। WWE में छोटे से समय में सिजेरो के नाम 3 ख़िताब, एक आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल और एक स्लैमी पुरुस्कार है। इसमें 11 पे पर व्यू का जिक्र नहीं है और ना ही रॉ के उन मेन इवेंट का जिसमें उन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना के साथ स्टेज शेयर किया। इसलिए ये कहना गलत होगा की सिजेरो को मौके कम मिले। उन्हें भरपूर मौके मिले लेकिन उन्हें वो भुना नहीं पाएं।