4- क्रिश्चियन केज को AEW से अच्छी डील मिली है?
WrestlingInc ने हाल ही में खुलासा किया था कि क्रिश्चियन Fox के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे और Royal Rumble में नजर आने के बाद क्रिश्चियन को WWE कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की गई थी। हालांकि, WWE और क्रिश्चियन के बीच डील फाइनल नहीं हो पाई थी।
वहीं, AEW क्रिश्चियन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में सफल रही और ऐसा लग रहा है कि AEW ने क्रिश्चियन को काफी अच्छे डील की पेशकश की थी। टोनी खान पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि क्रिश्चियन ने कंपनी के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की है और इस डील को लेकर डिटेल्स जल्द ही सामने आ सकते हैं।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिश्चियन को रेसलिंग करने की अनुमति मिल चुकी है
जैसा कि हमने आपको बताया कि इंजरी और कंकशन की वजह से क्रिश्चियन को समय से पहले ही रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। हालांकि, पिछले कुछ सालों के दौरान डेनियल ब्रायन, ऐज जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स इंजरी से वापसी करते हुए दिखाई दिए हैं।
क्रिश्चियन ने भी अपने साथी ऐज के नक्शे-कदम पर चलते हुए इस साल WWE Royal Rumble के जरिए रिंग में अपनी वापसी की। ऐज की माने तो क्रिश्चियन को काफी महीने पहले ही रेसलिंग करने की इजाजत दे दी गई थी और यही वजह है कि उन्होंने AEW ज्वाइन किया है।