2- क्रिश्चियन की मौजूदगी से AEW रोस्टर का स्तर बढ़ेगा
क्रिश्चियन एक रेसलिंग लैजेंड हैं और उन्हें प्रो रेसलिंग बिजनेस के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। आपको बता दें, क्रिश्चियन अपने करियर में दो बार के WWEवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहने के अलावा यूरोपियन चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और कई दूसरे टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं।
यह बात तो पक्की है कि क्रिश्चियन के AEW ज्वाइन करने से इसके शोज की व्यूअरशिप में इजाफा हो सकता है और क्रिश्चियन इस रेसलिंग कंपनी में युवा स्टार्स के साथ फ्यूड करके AEW रोस्टर के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
1- क्रिश्चियन AEW टाइटल पिक्चर में नजर आ सकते हैं
कई फैंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ऐज के फ्यूड के दौरान क्रिश्चियन के अहम रोल निभाने की अटकलें लगाई थी। हालांकि, क्रिश्चियन के AEW का हिस्सा बनने की वजह से अब यह चीज नहीं हो सकती। आपको बता दें, क्रिश्चियन के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में न होने की वजह से Royal Rumble के बाद उनका जिक्र भी नहीं किया गया था।
अब जबकि, क्रिश्चियन AEW का हिस्सा हैं, AEW क्रिश्चियन को वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में पुश कर सकती है। जिस प्रकार, ऐज WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं उसी प्रकार, ऐज के दोस्त Double or Nothing पीपीवी में AEW वर्ल्ड टाइटल मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।