Ad
क्रूज बड़ी ही धूमधाम से NXT से लाए गए थे, और तब लग रहा था कि WWE उन्हें बिग पुश देगा। लेकिन एक लम्बें समय के बाद भी उन्हें कुछ नही मिला। बैरन कोर्बिन के हाथों से कुछ हार के बाद क्रूज खत्म होते नज़र आ रहे हैं जबकि बैरन और क्रूज दोनों NXT में थे। स्मैकडाउन लाइव पर क्रूज की एंट्री को एक सही दिशा नहीं मिली हैं। अब वह एक्साइटेड हो सकते है क्योंकि उनके पास फाइट का कारण हैं। ज़िगलर को उनके दोस्त को बचाया और फिर ज़िगलर ने उन्हीं पर हमला कर दिया, और यह पिछले दो हफ्तें से लगातार हो रहा हैं। अगर क्रूज रिंग में ज़िगलर के साथ भेजे जाते है और बोलने के दौरान कुछ इमोशन दिखाए, तो उनके लिए वापसी करने के रास्ते खुल सकते है।
Edited by Staff Editor