डीन एम्ब्रोस से WWE चैम्पियनशिप हारनें के बाद ज़िगलर और दिलचस्प हो गए हैं। इस समय वह बहुत उत्साहित और बहुत प्रेरित लग रहे हैं। अभी उनके कैरक्टर के बारें में सदेंह जरुर हैं लेकिन एक परफार्मर के रुप में उन्होंने अपनी लाइफ में रिंग में माइक्रोफोन पर बहुत से बेस्ट शो दिए हैं। उनके कैरियर के लिए यह काफी अच्छा हैं, लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हारने के बाद उनका कैरक्टर नीचें गिरने लगा था। कई सालों के बाद भी ज़िगलर एक बुरे आदमी के कैरक्टर के रुप में नहीं आए, लेकिन अब उनके गुस्से वाले रुप को देखनें के बाद वह कुछ नया दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका नया रुप निश्चित रुप से उन्हें और दिलचस्प बनाएगा साथ ही स्मैकडाउन लाइव को भी और दिलचस्प बना देगा, इसका एक कारण यह भी है कि उनके नए रुप से नए मैचौं का निर्माण हो सकता हैं।