#2 ऐज के किरदार की कंसिस्टेंसी
ऐज को अल्टीमेट ओपोर्चुनिस्ट कहा जाता है और इसकी एक झलक हमें Royal Rumble के बाद देखने को मिली थी जब ऐज ने तीनों ब्रैंड्स में जाकर चैंपियन के खिलाफ एक मैच लड़ने की आशंका को बढ़ावा दिया था। इसके बाद ऐज ने SmackDown में ट्राइबल चीफ और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना WrestleMania विरोधी चुना।
ऐज उन रेसलर्स में से हैं जिनकी एक्शन और माइक दोनों पर एक समान पकड़ है और वो इसका प्रदर्शन भी करते रहते हैं। यही वजह है कि ये जब Raw में ड्रू मैकइंटायर के साथ प्रोमो का हिस्सा थे तो इन्होने तब WWE चैंपियन से पूछा था कि वो उनसे अच्छे से क्यों बात कर रहे हैं। ये एक ऐसी बात है जो ऐज जैसा माइक एक्सपर्ट ही पूछ सकता था और फिर अपने जवाब से इस सवाल को और एंटरटेनिंग बना सकता था।
#1 WrestleMania 37 के बाद इनके पास मौके बढ़ जाएंगे
ऐज एक हील के तौर पर कई बेबीफेस रेसलर्स को आगे बढ़ने के मौके देंगे। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो बेहद अच्छा एक्शन करते हैं लेकिन कम या मौके ना होने के कारण वो अपने हुनर को दिखा नहीं पाते हैं। इसका सीधा अर्थ है कि एक्शन को करना अगर किसी के लिए एक मौका हो तो ऐज उसके लिए वो मौका बन सकते हैं।
ऐज वैसे भी कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देते आए हैं। इसमें वो बड़े नाम शामिल हैं जो आज एक लेजेंड के स्तर पर पहुँच गए हैं। अगर वो एक हील रहते हैं तो उससे इनके पास खुद के हुनर को दिखाने के मौके बढ़ते चले जाएंगे जो एक अच्छा कदम है। ऐज को वैसे भी पार्ट टाइम पर ही लड़ाई करते देखा जा सकता है तो ऐसे में किसी अन्य के साथ साथ खुद को मौके देना एक अच्छा कदम है।