जॉन सीना के खिलाफ मैच से पहले रोमन रेंस को मजबूत दिखाने के लिए
Ad
Ad
SmackDown में चाहे रोमन रेंस ने जॉन सीना के चैलेंज को अस्वीकार कर दिया हो, लेकिन Summerslam में इस मैच का होना लगभग तय है। जिससे पहले ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर को मजबूत दिखाया जाना जरूरी है।
हम ये नहीं कह रहे कि फिन बैलर को यहां रोमन रेंस को मजबूत दिखाने के लिए एक मोहरा बनाया जा रहा है, लेकिन वो अपने साथी रेसलर्स को मैचों के दौरान मजबूत दिखाना अच्छे से जानते हैं। वहीं रेंस के खिलाफ एक अच्छा मैच बैलर के पुश को Summerslam के बाद भी जारी रख सकता है, इसलिए इस मैच के बुक होने से ना केवल रेंस बल्कि बैलर का भी फायदा हो सकता है।
Edited by Aakanksha