Raw के मुकाबले SmackDown की वैल्यू बढ़ाने के लिए
रोमन रेंस के आने से SmackDown की वैल्यू Raw की तुलना में बहुत बढ़ी है। ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि WWE SmackDown को अपने नंबर-1 शो के रूप में देखती है। चूंकि रेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए विंस उन्हें SmackDown से बाहर करने के बारे में शायद सोचें भी ना।
वहीं SmackDown और FOX नेटवर्क के बीच 1 बिलियन डॉलर्स की डील के कारण भी कंपनी पर दबाव है कि वो रेंस जैसे टॉप सुपरस्टार को ब्लू ब्रांड में ही रखे। बैलर की वापसी इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही है, इसलिए हो सकता है कि SmackDown की रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए WWE ने बैलर vs रेंस मैच को बुक किया है।
Edited by Aakanksha