रॉयल रंबल इकलौता ऐसा इवेंट है जिसे सब पसंद करते हैं क्योंकि ये नई कहानियों और रैसलमेनिया सीज़न की शुरुआत करता है। इस शो की वजह से ही हमें स्टोन कोल्ड बनाम रॉक, हल्क हॉगन बनाम अल्टीमेट वारियर, शॉन माइकल्स बनाम ब्रेट हार्ट और जॉन सीना बनाम रॉक देखने को मिला है। अब वक्त आ चुका है कि हम कुछ नया देखें और एक नए मैच की नींव यहां रखी जाए, एक ऐसे मैच की जो सभी देखना चाहते हैं, और वो मैच है फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर। हम आपको बताते हैं उन 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से ये मैच रॉयल रंबल पर होना चाहिए।
#5 फिन बैलर डिज़र्व करते हैं चैंपियनशिप मैच
फिन पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं, और ये खिताब उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है। एक चोट उनसे ये खिताब वापस नहीं ले सकती कि अपने मेन रॉस्टर डेब्यू के महज 1 महीने के अंदर ही उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिन्स को इस टाइटल के लिए हुए मैच में हराया था। अब जब वो वापस आए हैं तो उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए जिसके वो हकदार हैं, और साथ ही उस टाइटल के लिए रीमैच भी जिसे वो कभी नहीं हारे। उसके लिए रॉयल रंबल से अच्छा कोई शो और कोई मंच नहीं हो सकता है। WWE को इस बात पर गौर करना चाहिए कि फैंस भी इस मैच की कल्पना कर रहे हैं और इसे देखना चाहते हैं, तो इसे कराने में उनका फायदा ही है।
#4 रॉयल रंबल फिलेडेल्फिया में है
जॉन सीना ने एक बार कहा था कि जितना ज्यादा फैंस की आवाज और स्पोर्ट, उतना अच्छा मैच। अब अगर इस बात को ध्यान में रखें तो ये बात सब जानते हैं कि फिलेडेल्फिया के फैंस बहुत तेज़ चीयर करते हैं जिसका मतलब है कि अगर ये मैच वहां होता है तो फैंस इस मैच के लिए बहुत ही ज़बरदस्त चीयर करेंगे, जिसका मतलब है कि कंपनी को इस मैच की वजह से काफी फायदा मिलेगा, और WWE को ये मौका नहीं खोना चाहिए। ब्रॉक के खिलाफ एजे स्टाइल्स भी अपने हुनर का जादू दिखा चुके हैं और अब वक़्त है इस आयरिशमैन द्वारा अपने हुनर को दिखाए जाने का। उम्मीद करते हैं कि ये मैच होगा।
#3 यह एक फ्रेश मुकाबला होगा
WWE के फैंस अब वही रैसलर्स बार-बार मेन इवेंट में देखकर बोर हो चुके हैं, और वो एक नए चेहरे की तलाश में है। फिन वो चेहरा हैं, जिन्हें अबतक बड़े मेन इवेंट्स में नहीं दिखाया गया है, और उसके साथ ही इस मैच में एक डेविड-गोलयथ वाली स्थिति है, जिसकी वजह से इस मैच का रोमांच और बढ़ गया है। फिन में वो शक्ति है और मूव्ज भी जो किसी भी बड़े रैसलर को चारो खाने चित कर सकती हैं, तो ये मैच होने से ना सिर्फ उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि हमें भी एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।
#2 बैलर नए दौर का प्रतिनिधित्व करते हैं
विंस को बॉडीबिल्डर लोग पसन्द हैं और फिन उसके विपरीत होकर भी उस मिथक को तोड़ रहे हैं, क्योंकि वो अपने से बड़े रैसलर्स को चारों खाने चित कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि यूनिवर्सल चैंपियन उन सभी रैसलर्स को एक मौका दें जिनमें वो माद्दा है कि वो मेन इवेंट का हिस्सा बन सकें। इसकी शुरुआत फिन से की जा सकती है क्योंकि वो नए दौर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
#1 ये एक 5-स्टार मैच होगा
अगर आपको सर्वाइवर सीरीज का वो मैच याद हो जहां ब्रॉक के जर्मन सुप्लेक्स और अमेच्योर रैसलिंग बैकग्राउंड का मुकाबला हुआ एक हाई फ्लाइंग रैसलर एजे स्टाइल्स से, तो रिंग में क्या हुआ था? जी हां, रिंग में धमाकेदार एक्शन हुआ था और फैंस को कमाल का मैच देखने को मिला था। ये चीज़ फिन के मामले में भी सही बैठती है क्योंकि फिन बहुत ही ज़बरदस्त रैसलिंग करते हैं और वो इस समय रैसलिंग की दुनिया में सबसे अच्छे हैं। आप अंदाजा लगाइए कि जब फिज़िकली डोमिनेंट ब्रॉक का मुकाबला हाई फ्लाइंग फिन से होगा, तो भला उसका निर्णय क्या होगा। लेखक: मैथ्यूस अबुवा, अनुवादक: अमित शुक्ला