#1 ये एक 5-स्टार मैच होगा
अगर आपको सर्वाइवर सीरीज का वो मैच याद हो जहां ब्रॉक के जर्मन सुप्लेक्स और अमेच्योर रैसलिंग बैकग्राउंड का मुकाबला हुआ एक हाई फ्लाइंग रैसलर एजे स्टाइल्स से, तो रिंग में क्या हुआ था? जी हां, रिंग में धमाकेदार एक्शन हुआ था और फैंस को कमाल का मैच देखने को मिला था। ये चीज़ फिन के मामले में भी सही बैठती है क्योंकि फिन बहुत ही ज़बरदस्त रैसलिंग करते हैं और वो इस समय रैसलिंग की दुनिया में सबसे अच्छे हैं। आप अंदाजा लगाइए कि जब फिज़िकली डोमिनेंट ब्रॉक का मुकाबला हाई फ्लाइंग फिन से होगा, तो भला उसका निर्णय क्या होगा। लेखक: मैथ्यूस अबुवा, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor