गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर इसकी जरूरत नहीं है
गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया में टाइटल के लिए क्यों लड़ेंगे जबकि उनके मैच हफ़्तों पहले ही तय हो चुके हैं ? लैसनर के नज़रिए से, वो अपना कर्ज उतारने की सोच रहे हैं। वो गोल्डबर्ग से मुकाबला करना चाहते हैं क्योंकि वो उनके सबसे मुश्किल प्रतिद्वंदी हैं जिस पर वो कभी पूर्ण प्रभुत्व से जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। गोल्डबर्ग के नज़रिए से, वे लैसनर को हाल में ही हरा चुके हैं, सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने उसे हराया और रॉयल रंबल में भी उन्होंने ही लैसनर को एलिमिनेट किया। उन्हें किसकी चिंता है ? इससे भी जरूरी बात यह है कि वो इस हारे हुए लैसनर को अपने नए चमकदार चैंपियनशिप टाइटल के लिए एक और शॉट क्यों दें? अनुमान के आधार पर बात करें तो, सभी यही सोचते हैं कि अब लैसनर ही विजेता होंगे और तब जबकि टाइटल भी इसमें शामिल हो, यह मुकाबला और भी कड़ा हो जायेगा। लैसनर की जीत इसलिए भी जरूरी लगती है क्योंकि गोल्डबर्ग यहां लैसनर की तुलना में ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे। अगर यह प्लान है तो अच्छा है। गोल्डबर्ग एक लैजेंड हैं जो WWE हॉल ऑफ़ फेम के पूरी तरह योग्य एक दशक पहले तभी से हैं जब उन्होंने इस कंपनी में अपना कदम भी नहीं रखा था। इन्हें एक और टाइटल जीत की कोई जरूरत नहीं है और न ही इससे उन्हें कद पर ही कोई प्रभाव पड़ेगा जबकि यह जीत इस समय लैसनर को फायदा पहुंचाएगी।