इससे गैप आ जाएगा
कई महीनों से केविन ओवंस मंडे नाइट रॉ के टॉप डॉग बने हुए हैं। रोस्टर के एक बड़े चैंपियन के तौर पर, वह ब्रैंड एम्बेसडर थे और शिखर पर पहुंच गए थे। गोल्डबर्ग ने उन्हें केवल 30 सेकेंड में ही हरा दिया जिसने इस विचार को बल दे दिया की दोनों के बीच बड़ा अंतर है। यहां तक कि हमने रोमन रेंज जैसे ताकतवर रैसलर को भी एपिको या प्रिमो जैसे हल्के रैसलरों को भी इतनी जल्दी हराते हुए कभी नहीं देखा है। इसने यह बताया कि रोस्टर का सबसे कमजोर जॉबर्स भी क्षमता में केविन की गोल्डबर्ग के सामने क्षमता के बराबर है। शायद गोल्डबर्ग इस समय चैंपियन इसीलिए हैं क्योंकि कंपनी सोचती है कि वो ज्यादा बड़े नाम हैं और इसीलिए उन्हें हर किसी से ज्यादा वरीयता दी गयी, उस रैसलर पर भी जो न सिर्फ हर किसी पर भारी पड़ चुका है बल्कि पिछले कई महीनों से इस कंपनी को चलाने में भी जिम्मेदार रहा है। यहां तक कि खुद गोल्डबर्ग के फैन भी केविन ओवंस और क्रिस जेरिको यूनिवर्सल चैंपियनशिप में देखना चाहते हैं जो कि आसानी से हो सकता है। कुछ फैंस रैसलमेनिया के लिए लैसनर को लेकर भी शोर मचा रहे हैं क्योंकि वो पार्टटाइमर गोल्डबर्ग की तुलना में ज्यादा नियमित रैसलर हैं। सबसे बुरी बात यह है कि आप केविन ओवेंस जैसे रैसलर को सिर्फ यही नहीं बताएंगे कि वे उतने अच्छे नहीं हैं बल्कि जब एक बार ये पार्ट टाइमर रैसलमेनिया के बाद WWE को छोड़ देगा तब आप यही उम्मीद फिर से करेंगे कि वो दोबारा इस जिम्मेदारी को उसी तरह से ले लेंगे।