इसने टाइटल को ही बांध रखा है
पार्ट टाइमर हर समय उपलब्ध नहीं रहते इसलिए अगर वे चैंपियन हैं तो आप हर समय अपनी सुविधा के अनुसार चैंपियनशिप का मुकाबला नहीं रख सकते। WWE में रीमैच का भी एक प्रावधान होता है, और साथ ही एक और प्रावधान 30 दिन के अंदर अपने टाइटल को बचाने की शर्त का भी होता है। हर चैंपियन को कम से कम महीने में एक बार अपने टाइटल को बचाने के लिए मुकाबला करना ही होता है नहीं तो यह टाइटल उनका विरोधी रैसलर जीत सकता है। यहां तक कि घायल हुए चैंपियन को भी न लड़ पाने की स्थिति में उन 30 दिनों से पहले टाइटल को छोड़ना पड़ता है तो क्यों किसी पार्ट टाइमर को इसमें छूट दी जाये। गोल्डबर्ग के साथ ऐसी कई बातें हैं कि ऐसा भी हो सकता है कि रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम तक आपको बिना इस टाइटल के ही रॉ के एपिसोड देखने पड़े।
अब जबकि गोल्डबर्ग चैंपियन बन चुके हैं तो हम इसे बदल नहीं सकते पर अभी भी समय है कि WWE कुछ ऐसी स्टोरी तैयार करे जिससे इन परेशानियों से बचा जा सके।
लेखक - एंथोनी मांगो, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor