WWE लैजेंड गोल्डबर्ग (Goldberg) ने 19 जुलाई को हुए Raw के एपिसोड के जरिए वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। Raw में वापसी के बाद गोल्डबर्ग का बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) से आमना-सामना हुआ था। गोल्डबर्ग की वापसी से पहले ही यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वह वापसी करके SummerSlam 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का सामना करते हुए नजर आएंगे।भले ही, गोल्डबर्ग की वापसी हो चुकी है लेकिन कई फैंस गोल्डबर्ग की वापसी से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं और इन फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। यह कहना मुश्किल है कि क्यों अधिकतर फैंस गोल्डबर्ग को पसंद नहीं करते हैं लेकिन उन्हें गोल्डबर्ग से नफरत नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE फैंस को गोल्डबर्ग से नफरत नहीं करनी चाहिए।5- गोल्डबर्ग की वापसी से WWE को सुर्खियों में आने में मदद मिलती हैPROOF that the vocal minority that hates "Part Timers" like Goldberg and Cena are truly a MINORITY! Goldberg and Cena's segments are both the highest viewed videos on YouTube, and both of them have a better like than dislike ratio. So keep whining, because you're WRONG! Cry MF!!! pic.twitter.com/DVZZ7eDkYv— VWE (@VWE_45) July 20, 2021यह कहना गलत नहीं होगा कि गोल्डबर्ग महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं, खासकर, उनका WCW रन काफी शानदार रहा था। गोल्डबर्ग ने अपने करियर के दौरान जहां भी परफॉर्म किया, वहां वह सभी का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा गोल्डबर्ग का एंट्रेस भी काफी शानदार है जो कि उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।कई फैंस को लगता है कि दूसरे सुपरस्टार्स को मिलने वाले मौके गोल्डबर्ग को मिल जाते हैं। हालांकि, WWE काफी सोच-समझकर ही गोल्डबर्ग की वापसी कराती है। आपको बता दें, यूट्यूब पर गोल्डबर्ग की वापसी वाले वीडियो को 2.6 मिलियन व्यूज मिले हैं और इस वीडियो के व्यूज जॉन सीना के सैगमेंट वाले वीडियो के व्यूज (2.2 मिलियन) से भी ज्यादा हैं।इसके अलावा गोल्डबर्ग की वापसी की वजह से Raw के रेटिंग्स में भारी इजाफा हुआ था और आपको बता दें, WrestleMania 37 के बाद हुए Raw के बाद गोल्डबर्ग की वापसी वाले Raw के एपिसोड की रेटिंग सबसे ज्यादा थी। यह चीज दर्शाती है कि अधिकतर फैंस गोल्डबर्ग को WWE में देखना चाहते हैं इसलिए उन्हें नफरत नहीं मिलनी चाहिए।