2- WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग का करियर लैजेंडरी रहा है
WWE लैजेंड गोल्डबर्ग ने WCW में डेब्यू करने के बाद अनडिफिटेड स्ट्रीक की शुरूआत की थी। आपको बता दें, उस वक्त गोल्डबर्ग लगातार 173 मैच जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, साल 1998 में Starrcade पीपीवी में केविन नैश ने गोल्डबर्ग को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ दी थी। WCW का अस्तित्व हो जाने तक गोल्डबर्ग इस रेसलिंग कंपनी से जुड़े रहें और इसके बाद उन्होंने साल 2003 में WWE में डेब्यू किया।
उनका शुरूआती WWE रन केवल एक साल का था लेकिन यह बात साफ थी कि उस वक्त तक भी वह काफी लोकप्रिय थे। गोल्डबर्ग का फैंस से कनेक्ट करने की क्षमता से लेकर उनका एंट्रेस और मैच जीतने का तरीका भी सराहनीय है और इस वजह से उनकी तारीफ होनी चाहिए।
1- गोल्डबर्ग WWE हॉल ऑफ फेमर हैं
गोल्डबर्ग को रेसलिंग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 2018 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। इस दौरान गोल्डबर्ग, रिक फ्लेयर, ब्रेट हार्ट और हल्क होगन जैसे दिग्गजों के साथ बैठे हुए थे और यह चीज दर्शाती है कि गोल्डबर्ग का कंपनी में क्या स्थान है।
इस हॉल ऑफ फेम सेरेमेनी के दौरान ट्रिपल एच ने कहा था कि गोल्डबर्ग ने अपनी अनोखी शख्सियत, फुर्ती की वजह से दुनिया भर के फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। गोल्डबर्ग रेसलिंग में योगदान के लिए सम्मान के पात्र हैं और फैंस से उन्हें नफरत नहीं मिलनी चाहिए।