3- गोल्डबर्ग SummerSlam जैसे पीपीवी के लिए एक बड़ा नाम हैं
गोल्डबर्ग जरूर अच्छे मैच नहीं दे पाते हैं और उनके रेसलिंग मूव्स पहले की तरह प्रभावशाली नहीं रहे हैं। इसके बावजूद जब भी वो वापसी करते हैं तो वो सभी का ध्यान खींचने में सफल होते हैं। WWE को SummerSlam की टिकट सेलिंग बढ़ानी है और व्यूअरशिप में फायदा कराना है। ऐसे में उन्हें लैश्ले के लिए तगड़े विरोधी की जरूरत थी।
ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति में गोल्डबर्ग ही Raw के लिए दूसरा बड़ा नाम रहते। इस वजह से गोल्डबर्ग की वापसी हुई। वो SummerSlam पीपीवी की ओर फैंस का ध्यान खींचने में सफल रह सकते हैं। इससे WWE को फायदा होगा और लैश्ले को भी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा।
Edited by Ujjaval Palanpure