5 कारण जिसकी वजह से गोल्डबर्ग का रॉयल रम्बल मैच जीतना बिजनेस के लिए अच्छा नहीं होगा

bl1

काफी सारी अफवाहें सामने आई हैं जिनके मुताबिक गोल्डबर्ग 2017 का रॉयल रम्बल मैच जीत सकते हैं। 12 साल बाद WWE की रिंग में वापसी करने के बाद गोल्डबर्ग ने फैंस के बीच खास जगह बना ली है और उन्हें रोकना दूसरे स्टार्स के लिए मुश्किल लग रहा है। पूर्व WCW चैंपियन रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। गोल्डबर्ग का रॉयल रम्बल मैच जीतकर चैंपियनशिप के लिए जाना बिजनेस के लिए काफी बुरा होगा। आइए इन सभी कारणों पर नजर डालते हैं: #ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है रैसलिंग फैंस अधूरी और बची हुई दुश्मनी को बिल्कुल पसंद नहीं करते। गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ 2-0 की बढ़त ली हुई है। ऐसा नहीं होगा कि WWE अपने 2 बड़े रैसलरों को हार जीत के अंतर को कम करने से रोके। दोनों जल्द ही अपनी फाइट की शुरुआत करेंगे और अच्छा रहेगा कि टाइटल के बिना अपनी दुश्मनी को अंजाम तक लेकर जाए। गोल्डबर्ग को जिताए बिना इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। #रोस्टर के दूसरे रैसलरों की वैल्यू कम होगी bl 2 वो शख्स जो 50 साल का हो चुका और 12 साल से रैसलिंग नहीं की, उसका रम्बल मैच जीतना रोस्टर के अच्छे रैसलरों के गाल पर थप्पड़ की तरह होगा। WWE ने ब्रॉक को हरवाने के लिए जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस जैसे स्टार्स को आजमाया है, वो सब फेल रहे, लेकिन गोल्डबर्ग ने ये कैसे कर दिया। गोल्डबर्ग द्वारा ब्रॉक को हराना खराब निर्णय था। लोग शिकायत करते हैं कि WWE से नए बड़े रैसलर नहीं निकलते, लेकिन यही फैंस पुराने स्टार्स को देखकर खुश होते हैं। #कोई भी गोल्डबर्ग को चैंपियन बनते हुए नहीं देखना चाहता bl 3 बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने कहा होगा कि वो गोल्डबर्ग को चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। टाइटल जीतने के बाद वो फैंस को क्या दे पाएंगे ? 2 महीने में 1 बार दिखना, छोटे से प्रोमो कर देने से किसी का भी भला नहीं होगा, भले ही इससे एक बार के लिए रेटिंग्स में इजाफा क्यों न हो। 50 साल के गोल्डबर्ग को चैंपियन बनते हुए कोई भी नहीं देखना चाहेगा। अगर विंस उन्हें रॉ की सबसे खास चीज बनाने चाहते भी हैं तो उन्हें किसी हील के साथ मिलाना होगा। अगर वो रूसेव, न्यू डे, शेमस जैसे स्टार्स से लड़ते हैं तो इससे सभी को फायदा होगा। # रम्बल मैच जीतना डिजर्व नहीं करते गोल्डबर्ग bl5 गोल्डबर्ग के अलावा काफी सारे स्टार्स हैं जो रॉयल रम्बल मैच जीतना डिजर्व करते हैं। गोल्डबर्ग द्वारा 2 मिनट का मैच जीतना बाकी रैसलरों के पूरे साल की मेहनत पर पानी फेरने जैसा है। पार्ट टाइम रैसलरों को रैसलमेनिया के दौरान ले आया जाता है, जिससे बाकी रैसलरों की पूरे साल की मेहनत बेकार हो जाती है। # फैंस के गुस्से का सामना करना होगा bl 4 गोल्डबर्ग की जीत के बाद फैंस का WWE पर गुस्सा देखने को मिल सकता है और इतिहास पर नजर डालें तो ऐसा बहुत बार हुआ है। फैंस ये बात जानते हैं कि WWE को आखिर में अपनी ही चलानी है। अगर WWE हर बार एक ही तरह की गलती दोहराएगी तो फैंस के लिए उसे हजम कर पाना मुश्किल होगा।