ब्रॉक लैसनर WWE के एक बार फिर से चैंपियन चुके हैं। वे ताकतवर हैं, उनका फाइटिंग का बैकग्राउंड भी है और उनकी मौजूदगी ही दर्शकों को रिंग की ओर खींच लाती है। इसके साथ ही उनके पास पॉल हेमन जैसा प्रभावशाली मैनेजर भी है।
लेकिन इन सब पॉजिटिव के बावजूद ब्रॉक लैसनर के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि वे पार्ट टाइम रैसलर हैं। चैंपियनशिप किसी ऐसे रैसलर के साथ होनी चाहिए, जो हर हफ्ते दो हफ्ते में हमें रॉ में नज़र आए और हमारा मनोरंजन करे। जैसे कि फिन बैलर, रोमन रेन्स या सैथ रॉलिंस।
आज हम नज़र डालेंगे उन 5 कारणों पर जो बताएंगे पार्ट टाइम रैसलर रखना बेकार आइडिया है।
वीकली प्रोडक्ट की वैल्यू गिर जाती है
1 / 5
NEXT
Published 27 May 2017, 10:15 IST