WWE चैंपियनशिप से फोकस हट जाता है
WWE एक वैध स्पोर्ट है, जहां सुपरस्टार्स अपना मैच और चैंपियनशिप जीतने के लिए हर वक़्त फाइट करते हैं और अपनी पूरी जान लगाते हैं। लेकिन जब कंपनी का सबसे बड़ा चैंपियनशिप स्क्रीन में ही नहीं है, तो बाकि रैसलर किस चीज़ के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स की फिउड कुछ दिनों से शानदार हो रही है। लेकिन दोनों ही रैसलर किस चीज़ को हासिल करने के लिए यह फिउड कर रहे हैं? क्योंकि टाइटल तो ब्रॉक लैसनर के हाथों में है और वे तो रॉ का हिस्सा ही नहीं होते हैं।
Edited by Staff Editor