यह दूसरे सुपरस्टार्स से टॉप कार्ड होने का मौका छीन लेता है
Ad
लैसनर शुरुआत से ही WWE के सबसे बड़े और डोमिनैंट सुपरस्टार रहे हैं। वे एकलौते ऐसे रैलसर हैं, जिन्होंने UFC में भी सफलता हासिल की है। उनके मुकाबल चैंपियनशिप के लिए हो या न हो, फैंस को उनमे हमेशा इंट्रेस्ट रहेगा। वहीं अगर फिन बैलर या सैथ रॉलिंस WWE चैंपियन बनते हैं, तो इससे उनके मुकाबलों में फैंस का इंट्रेस्ट आएगा। एक चैंपियन की जिम्मेदारी रेगुलर सुपरस्टार्स से अलग होती है और लेसनर के चैंपियन बनने से बाकी रैसलर्स का टॉप कार्ड बनने का मौका एक तरह से छीना जा रहा है। लेखक- ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक- मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor