इस तरह की कमिटमेंट मिलना आसान नहीं है क्योंकि एक चूंक आपको ज़िन्दगी भर के लिए अपाहिच कर सकती है। लेकिन कभी इससे किसी को फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उनके एक स्वन्टों बोम्ब का मतलब है सैकड़ों दर्शकों की ख़ुशी। आलोचक ये हमेशा कहते हैं कि जैफ़ को रैसलिंग नहीं आती, लेकिन हमारे जैसे जैफ़ के चाहने वाले जानते हैं कि वो झूठ है। अगर आप 2000 में हुई रैसलमेनिया पर उनके एक स्टंट की ओर ध्यान देंगे तो आपको दिखेगा की हार्डी सीधे अपने सर के बल नीचे गिरते थे। इसके अलावा साल 2009 में उन्होंने सीएम पंक के खिलाफ जैसा मुकाबला किया था अगर वे वैसा अगले एक दशक तक करते रहें तो हम समझ सकते हैं कि वे कितनी बड़ी क़ुरबानी कर रहे हैं। इन सभी इवेंट्स पर अपने शरीर को दांव पर लगाने के बाद ही जैफ़ के करियर में गिरावट आई। लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया? क्योंकि उन्हें कंपनी के लिए सबसे अच्छा काम करना था। इसलिए जब कंपनी में अगल स्टाइल से रैसलिंग करनी की बात होती है तो जैफ़ तैयार रहते हैं।