रैसलिंग कम्यूनिटी में हम खतरनाक रैसलर्स के लिए 'वन हिट वंडर' जैसे शब्द का इस्तेमाल करते है, लेकिन ऐसा जैफ़ हार्डी के लिए नहीं है। WWE में अपने पूरे करियर के समय जैफ़ हार्डी ने हर बार अपना अलग अंदाज़ दिखाया है। हील के रूप में उन्हें हमेशा कम आंका गया, लेकिन ट्वीनर या बेबीफेस के रूप में वे कमाल कर जाते थे। यहां तक की TNA में जाते समय उन्होंने अपना हील पेर्सोना बनाए रखा और उस समय तक उन्होंने अगल अगल तकनीक और स्टाइल्स के साथ कई मैचेस लड़े। उनके पास हाई फ्लायर थे जो कहानी बनाते थे, लेकिन कोई भी हार्डी के स्तर का नहीं था। 2008 WWE चैंपियनशिप चेस देख सकते हैं जिसमें कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बारे में जैफ ने कहा कि “मैं अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य की फ्रिक नहीं करता,” । अंडरटेकर जैसे रैसलर्स के साथ उनके मैच हुए और और जैफ हार्डी में बदलाव आया। इसके बाद जैफ़ कंपनी में अपना चेहरा रंगने लगे। वो सैगमेंट ऐसा लगता था जैसे टेकर और मैनकाइंड को मिला कर बनाया गया हो। इसी वजह से वे WWE ख़िताब की ओर बढ़े और इस बढ़ोतरी से मैच की क्वालिटी भी बढ़ी। साल 2008 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उनका रॉयल रम्बल मैच देखेंगे तो पता चलेगा कि इसका तकनीकी स्तर कई लैडर मैचों से अच्छा था और यहां पर जैफ़ हार्डी ने अपने खतरनाक रुप दिखाया।