जैफ़ हार्डी ने हमें कई यादगार लम्हें दिये हैं। रैसलमेनिया 17 पर 20 फ़ीट ऊपर हवा में स्पीयर खाते हुए जैफ़ सभी को याद होंगे। उसके भी ऊपर से रैंडी ऑर्टन पर स्वन्टों बोम्ब का इस्तेमाल करते जैफ़ को कौन भुला होगा। हर बार जैफ़ ने जो स्टंट किया वो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ। प्रोफेशनल रैसलिंग का मतलब है यादगार लम्हें तैयार करना और दर्शकों को अपने मैच के साथ जोड़े रखना। ऐसे कम रैसलर्स हैं जिन्होंने जैफ़ हार्डी जैसी मुकाम हासिल की हो। अगर आज जैफ़ WWE का हिस्सा होते तो उनके नाम कई ख़िताब होते। लेकिन दुर्भाग्य से वे कंपनी का हिस्सा नहीं हैं। आइकोनिक बताने के लिए केवल हवाई स्टंट ज़रूरी नहीं है। जैफ़ हार्डी अंडरटेकर के खिलाफ WWE इतिहास के अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे, जिसमें जिम रॉस आ गए। उसके बाद जो हुआ उससे आप अपनी नज़रें नहीं हटा सकते। रैसलमेनिया 2000 पर स्वन्टों को वीडियो के कवर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। वहीँ एज के खिलाफ हार्डी की WWE टाइटल के लिए आर्मागेडन 2008 पर हुआ हार्डी का मैच भी यादगार है। इसके अलावा स्मैकडाउन पर इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जब हार्डी ने ट्रिपल एच को हराया तब भी उनके करियर को बड़ा बूस्ट मिला। जैफ के लिए हर एक यादगार साल था क्योंकि वो हर वक्त कुछ ऐसा करत थे,जिससे कभी नहीं भुला जा सकता है