#) रोमन रेंस के साथ फिउड के बाद जे उसो का सही इस्तेमाल
Ad

जे उसो ने दो बार रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन यह बात हर किसी को पता है कि वो रोमन रेंस को हराकर चैंपियन नहीं बनने वाले थे। यह बात को ध्यान में रखते हुए भी फैंस को इस फिउड में काफी मजा आया। इस स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से प्ले किया गया।
इस स्टोरीलाइन में सबकुछ था, जो फैंस देखना चाहते थे। हालांकि एक लिमिट तक ही WWE जे उसो को इस स्पॉट में रख सकती थी। जे उसो के लिए बेस्ट रहेगा कि वो रोमन रेंस के आस-पास ही रहे लेकिन अलग तरह से। हील बनने के बाद रोमन रेंस के साथ टीम बनाना बिल्कुल सही फैसला है। WWE ऐसा नहीं करती है, तो जल्द ही वो पूरा मोमेंटम खो देते, जो उनके लिए सही नहीं रहता।
Edited by Mayank Mehta