बैकस्टेज ड्रामा
यह WWE में बैकस्टेज के पीछ किए जाने वाला ड्रामा है, जो कि सोशल मीडिया से, न्यूज वेबसाइट के द्वारा हम तक पहुंचता है। ऐसा ही एक उदाहरण है एंजो अमोरे, जिनके बैकस्टेज में हुए ड्रामे की बात सामने आई थी। हालांकि हमने जिंदर महल के अभी किसी भी बैकस्टेज ड्रामे के बारे में नहीं सुना, लेकिन यह असंभव नहीं है, WWE चाहे तो जिंदर का बैकस्टेज प्रोग्राम बनाए और जिसके बाद उनकी गलती निकालकर उनसे टाइटल छीन लिया जाए।
Edited by Staff Editor