नए फ़्यूडस को मौका मिलता है
रैंडी पिछले कई सालों से एक टॉप रैसलर रहे हैं। हालांकि बदलते वक्त के साथ कई रैसलर्स आए हैं और उन्हें भी बड़े स्तर का मैच प्लेयर बनना है। इसके लिए आप या तो उन्हें मेन इवेंट की लाइन में लगा सकते हैं या फिर रैंडी के साथ फ़्यूड में। रैंडी के साथ फ़्यूड कोई गलत बात नही है, लेकिन वो एक पुराने ढर्रे पर चलने जैसा होगा। वहीं दूसरी तरफ जिंदर बिल्कुल फ्रेश हैं, और उनके साथ फ़्यूड करके ना सिर्फ रैसलर्स को बल्कि फैंस को भी अनएक्सपेक्टेड रिजल्ट्स की उम्मीद रहेगी। इसके साथ ही कई और नए फ़्यूडस भी बन सकते हैं। अगर इसी फ़्यूड या स्टोरीलाइन के कारण जिंदर सैमी जेन से भिड़ पड़े तो सोचिए क्या होगा? या अगर एजे स्टाइल्स और शिंस्के के बीच एक फ़्यूड इस कहानी की वजह से बन जाए, तो आप सिर्फ अंदाज़ा ही लगा सकते हैं कि जिस भी एपिसोड़ या पे-पर-व्यू में ये लड़ेंगे तो उसकी सेल और टीआरपी कितनी होगी।