रैंडी ऑर्टन में अब वो बात नहीं लगती
रैंडी ने जॉन सीना के साथ अपने फ़्यूड के सहारे 2000 से लेकर अबतक कहानियों को चलाया है। एक वक्त वो बेहद स्टेल(बोरिंग) लग रहे थे, तब ब्रे ने उनके किरदार में जान फूंकी। हालांकि वो सब भी इस हाउस ऑफ हॉर्रस मैच के साथ जाता रहा। अब ऐसा कुछ नही है, जिसके सहारे हम ये कह सकें कि हमें रैंडी को देखना है, या उनमें कुछ नया है। वहीं दूसरी तरफ जिंदर एकदम नए रूप में आए हैं और उनमें क्या संभावनाएं है, ये तब ही मालूम पड़ेगा जब उन्हें मौक़े मिलेंगे। उम्मीद है कि उन्हें बैकलैश पर जिताकर WWE एक फ्रेश फेस को इंट्रोड्यूस करेगी और संभावनाओं को बढ़ावा देगी।
Edited by Staff Editor